सीवान, मार्च 20 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखण्ड मुख्यालय के बेलाव पंचायत स्थित हाड़ा ब्रम्हस्थान से नौ दिवसीय श्रीलक्ष्मी नाराणय महायज्ञ के लिए बुधवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा में आगे आगे हाथी घोड़े और ढोल नगाड़े बज रहे थे। जबकि कलश यात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक उद्घोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम, जय हनुमान, सीताराम और जय लक्ष्मी नारायण की जय के नारे लगाए जा रहे थे। कलश यात्रा बेलांव यज्ञशाला से होकर दोन, बेल्सुइ, बलिया, कृष्णपाली, मुड़ा, दरौली मोड़ होते हुए पंचमदिरा घाट स्थिति पर सरयू नदी किनारे पहुंची। वाराणसी से पहुंचे विद्वानों द्वारा वैदिक विधि से गंगा पूजन किया गया। उसके बाद इस महायज्ञ के लिए मुख्...