हापुड़, नवम्बर 5 -- नगर के चंडी रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार की देर शाम दीपदान महोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में दीपक जलाए गए। साथ ही एकादशी संकीर्तन परिकर द्वारा भव्य संकीर्तन किया गया। यह दीपदान महोत्सव पिछले 17 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भगवान की स्तुति की जाती है। इस महोत्सव में सामूहिक दीपदान के साथ-साथ दामोदर अष्टकम, गोपी गीत और अन्य भजन भी प्रस्तुत किए जाते हैं। हर वर्ष कार्तिक मास में इस महोत्सव का इंतजार किया जाता है और दूर-दूर से श्रद्धालु इस पावन अवसर का लाभ उठाने आते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं ने मंदिर में दीपक जलाए। इसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें राधा-कृष्ण के भजनों पर भक्तों ने मंत्रमुग्ध होकर नृत्य किया। इस मौके पर संतोष पंडित, लोकेश, संदीप, रमन, संजीव, विजय मि...