जमशेदपुर, जनवरी 16 -- जमशेदपुर। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसको और गति देने, आमलोगों को इससे जोड़ने तथा केबुल कंपनी के पुनरुद्धार मार्ग की बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से 17 जनवरी को मंदिर परिसर में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं श्रीरामचरितमानस के सुंदर कांड का संपूर्ण पाठ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर लगभग 2 बजे संपन्न होगा, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक एवं विधायक सरयू राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर और सहायक मंदिरों के ढांचा व शिखर का जीर्णोद्धार लगभग पूरा हो चुका है। मुख्य शिखर पर पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर पीतल का चक्र स्थापित किया गया है। फर्श मरम्मत, रेलिंग, गो...