जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में आस्था, श्रद्धा और परंपरा के संगम के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस अवसर पर माता सिद्धिदात्री की पूजा, कन्या पूजन, महावीरी ध्वज की स्थापना और श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। नौ दिनों से चल रहे श्रीरामचरित मानस के नवाहपरायण पाठ की पूर्णाहुति भी इसी दिन संपन्न हुई। कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आरती, पुष्पांजलि और भोग वितरण में भाग लिया। कन्या पूजन व भोग वितरण सरयू राय ने मंदिर परिसर में कन्याओं का पूजन किया और उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। इसके पश्चात सभी कन्याओं को उपहार भी भेंट किए गए। उन्होंने मानव कल्याण और सामाजिक समरसता की कामना के साथ पूजा संपन्न की। महावीरी ध्वज की स्थापना और बलिदा...