तिरुवनंतपुरम, दिसम्बर 27 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय महिला टीम रविवार को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम मैनेजमेंट की सोच होगी कि इस मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जाए, क्योंकि वनडे विश्व कप जीत चुकी भारतीय टीम का अगला निशाना टी20 विश्व कप है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में अभी तक अपना दबदबा कायम रखा है। श्रीलंका की टीम अभी तक उसे किसी भी तरह की चुनौती नहीं दे पाई है। भारत श्रृंखला में 3-0 से आगे है। भारत ने पहले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा किया और उसके दबदबे का अंदाजा इससे...