नई दिल्ली, जून 28 -- बांग्लादेश को कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के हाथों पारी और 78 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से बांग्लादेश को दोहरा झटका लगा है। एक तो टीम को यह सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी, साथ ही मैच के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने इस्तीफा दे दिया। शान्तो के इस्तीफे ने पूरे बांग्लादेश क्रिकेट को हिला कर रख दिया है। सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ इतिहास रचा था, वह ऐसा करने वाले बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास के पहले कप्तान बने थे। अब अचानक उनका यह फैसला बांग्लादेश के फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए पचा पाना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने कप्तानी छोड़ने के फैसले के पीछे वजह भी बताई है। यह भी पढ़ें- BAN पर जीत के साथ SL को WTC पॉइंट्स टेबल में फायदा, टॉप-2 में ये टीमें मैच के बाद...