वाराणसी, जुलाई 17 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। जयपुर में कार्यरत काशी की चित्रकार डॉ. रेनू शाही के चित्रों का प्रदर्शन श्रीलंका में हुआ। प्रदर्शनी दिल्ली की संस्था रेनबो आर्ट ग्रुप की ओर से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के गैलरी क्यूराडो आर्ट स्पेस में लगाई गई। अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 'अनचार्टेड में 6 देशों के कुल 49 समकालीन कलाकारों की चित्रकृतियों का प्रदर्शन हुआ। इनमें डॉ. शाही की तीन कृतियां शामिल रहीं। तीनों श्रीमद्भगवतगीता के श्लोकों पर आधारित हैं। चित्र में इन्होंने मनुष्य के तीन गुणों को केंद्र में रखकर उनसे संबंधित देवताओं को प्रतीकात्मक रूप में संयोजित किया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन दीर्घा की निदेशक शनिला एलेस ने किया। संयोजक वीरेंद्र कुमार रहे। रेनबो आर्ट वर्ल्ड विगत वर्षों से कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सक्रि...