नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'दित्वा' भारत के तट पर दस्तक देने वाला है। इसका असर 24 घंटे पहले से ही शुरू हो गया है। तमिलनाडु के बड़े हिस्से में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह 6 बजे यह चेन्नई से करीब 390 किलोमीटर दूर था।वहीं पुदुच्चेरी तट से इसकी दूरी लगभग 290 किलोमीटर थी। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात श्रीलंका से उत्तर-पश्चिम की ओर 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।तमिलनाडू समेत पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट चक्रवाती तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शाम को शुरू हुई बारिश देर रात तेज हो गई, जिससे कई इलाकों में प...