नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच पाकिस्तान में जारी टी20 ट्राई सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम को जीत तो मिल गई, लेकिन अभी तक श्रीलंका की टीम फाइनल से दूर है। पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि इस त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में दूसरी टीम कौन सी होगी? इसका फैसला आज यानी बुधवार 26 नवंबर को हो जाएगा। श्रीलंका को आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है। ये मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो की स्थिति वाला रहेगा। जीतने पर फाइनल का टिकट मिलेगा और हारने पर टीम सीरीज से बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर बात श्रीलंका वर्सेस जिम्बाब्वे मैच की करें तो इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए। 37-37 रन...