नई दिल्ली, जनवरी 22 -- श्रीलंका के स्पिनरों की मददगार घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए गुरुवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 19 रन से हरा दिया। श्रीलंका ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कुसल मेंडिस की 117 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी के दम पर छह विकेट पर 271 रन बनाए। मेंडिस ने अपनी पारी में 11 चौके लगाये। इसके बाद श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे (39 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे (41 रन पर दो विकेट) ने धीमी और मददगार पिच पर अहम विकेट चटकाए और इंग्लैंड की टीम को 252 रन पर समेट दिया। 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत में ही झटका लगा, जब जैक क्रॉली महज छह रन बनाकर आउट हो गए। दो साल से अधिक समय बाद 50 ओवर के प्रारूप में वापसी कर रहे क्रॉली अ...