तिरुवनंतपुरम, दिसम्बर 29 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने आक्रामक खेल को जारी रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को होने वाले पांचवें और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करके पांच मैच की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी। अगर भारत पांचवां टी20 भी जीतने में कामयाब रहता है तो टी20 में वह पहली बार श्रीलंका पर 5-0 से जीत दर्ज करेगा। इससे पहल 2018 में दोनों देशों के बीच 5 मैच की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत 4-0 से जीता था। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। यह भी पढ़ें- NZ क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, चोट के चलते 13 साल लंबे करियर का हुआ अंत! यह सीरीज अगले साल जून-जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान सीरीज के बाद भारतीय ट...