कोलंबो, अगस्त 25 -- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे स्वास्थ्य कारणों से मंगलवार को अदालत में पेश नहीं हो सकेंगे। डेली मिरर श्रीलंका ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। डेली मिरर के अनुसार, विक्रमसिंघे को 26 अगस्त को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होना था, लेकिन उनकी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के कारण वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।तीन दिनों तक आराम की सलाह कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल (CNH) के एक अधिकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति को अगले तीन दिनों तक दवा और आराम की सलाह दी गई है। पिछले दिन पानी की कमी के कारण उनकी हृदय गति बढ़ गई थी। मेडिकल जांच में किडनी के मापदंडों में वृद्धि और सिरदर्द जैसे लक्षण भी सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में लक्षण गंभीर नहीं हैं, लेकिन जटिलताएं बढ़ने पर स्थिति गंभीर हो सकती है। उचित...