नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- महिला विश्व कप फाइनल की स्टार शेफाली वर्मा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में वह कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। वह किसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं। मंगलवार को सीरीज के आखिरी मैच में अगर वह 75 रन और बना लेती हैं तो वह महिला क्रिकेट में किसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की बल्लेबाज बन जाएंगी।किसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय शेफाली वर्मा ने अब तक मौजूदा सीरीज के 4 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 236 रन बनाए हैं। ये किसी भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन हैं। सीरीज के पहले मैच में ही उनका बल्ला खामोश रहा था जब 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में वह सिर...