नई दिल्ली, जून 23 -- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के ओपनर नईम शेख को भी जगह मिली है। दो साल लंबे अंतराल के बाद उनकी बांग्लादेश की टीम में वापसी हुई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 जुलाई से हो रही है और आखिरी मैच 8 जुलाई को खेला जागा। इस सीरीज के पहले दो वनडे मैच कोलंबो में खेले जाएंगे, जबकि अंतिम मैच पल्लेकल में आयोजित होगा। 8 वनडे मैचों में सिर्फ 95 रन बनाने वाले नईम शेख के अलावा, बीसीबी ने लिटन दास, शमीम पटवारी, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद जैसे खिलाड़ियों को भी वनडे टीम में शामिल किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली पिछली टीम से मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि सौम्य सरका...