नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- हॉन्ग कॉन्ग ने निजाकत खान के अर्धशतक से सोमवार को एशिया कप ग्रुप बी लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट पर 149 रन बनाए। हॉन्ग कॉन्ग के लिए अंशुमन रथ ने 48 रन और जीशान अली ने 23 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दुश्मंता चमीरा ने दो जबकि वानिंदु हसारंगा और दासुन शनाका ने एक एक विकेट झटका। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी के साथ ही निजाकत खान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हॉन्ग कॉन्ग की पारी के दौरान निजाकत और रथ के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। निजाकत एशिया कप के टी20 चरण में अर्धशतक बनाने वाले हॉन्ग कॉन्ग के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले बाबर हयात ने एशिया कप टी20 में 2016 में ओमान के खिलाफ 122 और यूएई के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी। रथ और निजाकत की जोड़ी श्रीलंका के अनुभवी ग...