मेरठ, जुलाई 8 -- श्रीलंका से मेरठ पहुंचे 40 अधिकारियों का डेलिगेशन ने मंगलवार को परतापुर के मोहिउददीनपुर स्थित प्राथमिक स्कूल,आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ग्राम पंचायत कार्यालय, कूडा संग्रह केंद्र और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत बने सीएससी सेंटर का भ्रमण किया। 40 सदस्यों का यह दल एसडीएम सदर दीक्षा जोशी के नेतृत्व में गांव की विकासात्मक गतिविधियों और आदर्श ग्राम की व्यवस्थाओं का अध्ययन करने पहुंचा था। कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ ब्लॉक स्थित आदर्श ग्राम मोहिउद्दीनपुर की स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था, पंचायत मॉडल, महिला सशक्तिकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की गहन जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने गांव में चल रही नवाचारपूर्ण गतिविधियों और धरातल पर प्रभावी...