अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय फुटबॉल जगत के लिए एक गर्व और ऐतिहासिक पल आया है। भारत के उभरते हुए युवा खिलाड़ी दिव्यांशु सिंह को श्रीलंका की सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल लीग में टॉप क्लब जावा लेन से खेलने का मौका मिला है। इसी लीग के माध्यम से प्रत्येक वर्ष दो टीमें एएफसी कप के लिए क्वालीफाई करती है। दिव्यांशु इस साल श्रीलंका सुपर लीग 2025 में हिस्सा लेने जा रहे हैं। वह इस लीग में खेलने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी होंगे। इतना ही नहीं, सिर्फ 19 साल की उम्र में किसी दूसरे देश की टॉप डिवीजन लीग में खेलने वाले वह सबसे युवा भारतीय फुटबॉलर भी बन गए हैं। दिव्यांशु की यह उपलब्धि भारतीय फुटबॉल के लिए न सिर्फ गौरव की बात है बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। वह अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत भारत...