कानपुर, नवम्बर 29 -- चक्रवाती तूफान दितवाह धीरे-धीरे उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के आसमान में ऊंचाई वाले बादल नजर आएंगे। हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है, लेकिन बादलों की मौजूदगी से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। शनिवार को प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। फिलहाल, तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। श्रीलंका से उठा दितवाह बंगाल की खाड़ी में रौद्र रूप ले चुका है और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश करा रहा है। इसका असर उत्तर भारत तक भी पहुंच सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान की दिशा और गति अभी बदल रही है, इसलिए उत्तर प्रदेश पर इसका कितना असर पड़ेगा...