नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- श्रीलंकाई प्लेयर दुनिथ वेल्लालागे पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें SL vs AFG मैच के बात पता चला कि उनके पिता का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेलालगे का निधन कोलंबो में SL vs AFG मैच के दौरान ही हो गया था, मगर उन तक यह खबर मैच पूरा होने के बाद ही पहुंचाई गई। खबरों के अनुसार, मैच के बाद की औपचारिकताएं पूरी होने के कुछ ही क्षण बाद श्रीलंकाई टीम के मैनेजर ने उन्हें यह दुखद समाचार दिया। वेलालगे तुरंत टीम छोड़कर अपने परिवार के साथ घर लौट गए हैं। यह भी पढ़ें- Asia Cup सुपर-4 में कैसा है भारत का शेड्यूल? PAK के अलावा SL-BAN से होगी भिड़ंत एक तरफ श्रीलंकाई खिलाड़ियों में खुशी की लहर थी कि उनकी टीम एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंच गई है। वहीं साथी खिलाड़ी वेल्लालागे के पित...