छपरा, फरवरी 24 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हरपुर शिवालय में आयोजित 51 कुंडीय श्रीरुद्र महायज्ञ सह शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना एवं शिव महापुराण की कथा से पूरा परिक्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। मालूम हो कि यज्ञ में प्रतिदिन सुबह छह बजे तक हवन पूजन एवं दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया गया है। शिव महापुराण की कथा स्वामी डॉ.इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज कह रहे हैं। वहीं रात में दरभंगा की रामलीला टीम द्वारा रामलीला की जा रही है। यज्ञ के अध्यक्ष बाबा दामोदर दास जी महाराज बताया 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में महारुद्राभिषेक किया जाएगा तथा उसी दिन शिव महापुराण की कथा का समापन किया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने में संयोजक भरत सिं...