चम्पावत, जुलाई 21 -- चम्पावत। सीमांत तामली के रुइया स्थित श्रीरुद्र महादेव मंदिर में दस दिनी शिव महा पुराण का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ पर महिलाओं ने गुरना स्थित ढांच से रुद्र महादेव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। इससे पूर्व पुजारी मोहन जोशी और यजमान पीताम्बर भट्ट, हरीश भट्ट ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। बाद में कथा वाचक ललित पाठक ने कथा का वाचन किया। आयोजन में स्नेहलता, सीमा, विनीता जोशी, गीता जोशी, सोनी देवी, रेनू, इंदुवर जोशी आदि ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...