चंदौली, अक्टूबर 2 -- चहनियां,हिन्दुस्तान संवाद। रामगढ़ रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में बीते मंगलवार की रात राम-सुग्रीव मित्रता, बालि के बध और सीता की खोज लीला का कलाकारों ने मंचन किया। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रमाकांत यादव, विनोद सिंह जैन, राधेश्याम सिंह और छक्कन पाण्डेय ने प्रभु श्रीराम की आरती की। रामलीला मंचन के दौरान सीता के खोज में निकले श्रीरामचंद्र को रास्ते में गिद्धराज जटायु मिले। जटायु ने श्रीराम को बताया की लंकापति रावण सीता को हरण कर ले गया है। इसके बाद दोनों भाई सीता की तलाश में ऋषिमूक पर्वत के पास पहुंचे। इस दौरान हनुमान जी ब्राह्मण वेश में उनसे मिले और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद सुग्रीव के पास ले गये। सुग्रीव ने श्रीरामचंद्र को अपने भाई भाई द्वारा किये गये अन्याय के बारे में बताया। श्रीराम ने बालि बध करने ...