चंदौली, सितम्बर 29 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। रामलीला समिति रामगढ़ की ओर से आयोजित रामलीला मंचन के छठवें दिन बीते शनिवार की रात में राम केवट संवाद और चित्रकूट की लीला का मंचन हुआ। रामलीला की शुरुआत अतिथियों ने प्रभु श्रीराम,लक्ष्मण, जनकनंदनी की आरती कर कराई। रामलीला के दौरान केवट ने राम से कोई भौतिक या आर्थिक चीज़ नहीं मांगी, बल्कि अपने परम भक्त होने के नाते दो चीजें मांगीं एक बार भवसागर से पार करने का वरदान और दूसरी बार वनवास से लौटते समय उनके दिए हुए प्रसाद को स्वीकार करना। उन्होंने भगवान के चरण धोना और चरणामृत पीना चाहा, जिससे उन्हें अपने साथ अपने परिवार और पितरों को भवसागर से पार उतारने का अवसर मिला। रामलीला के मंचन पर श्रीराम, लक्ष्मण और सीता सहित अन्य पात्रों का अभिनय देखने लायक था। राम केवट संवाद के दौरान राम और उनके भक्त के बीच ...