अररिया, दिसम्बर 25 -- फ़ारबिसगंज, एक संवाददाता। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे निरंतर अत्याचार, हिंसा और धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की घटनाओं के विरोध में श्रीराम सेना की परवाहा शाखा इकाई द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू समाज में व्याप्त रोष को प्रकट करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने परवाहा में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो कि मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान संगठन के सदस्यों ने भारत सरकार से अपील की कि वह इस मामले में कड़ा रुख अपनाए। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार अ...