अररिया, मई 13 -- बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ आयोजन फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के रेलवे स्टेशन स्थित अंजनी नंदन ठाकुरबाड़ी में श्रीराम सेना द्वारा सप्ताहिक भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा आरंभ होने से पहले ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत माता की आरती करने के बाद भंडारा का आरंभ किया गया। इस मौके पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय का बदला है, और पाकिस्तान को इससे सीख लेना चाहिए। आयोजन को लेकर श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने कहा कि सप्ताहिक भंडारा का आयोजन भीषण गर्मी के मद्देनजर एक घंटे विलंब से शुरू किया गया। डिंपल चौधरी ने बताया कि आज के भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद...