सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- सीतामढ़ी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व मां जानकी के विवाह की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है,वैसे वैसे श्रद्धालुओं मे उत्साह बढ़ता जा रहा है।इस अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव में श्रीराम बारात,सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा आयोजित किए जाएंगे।विवाह पंचमी को लेकर राम जानकी मंदिरों में विशेष पूजा पाठ,रंग रोगन,सजावट व दीपोत्सव की तैयारी जोरों पर है।राज्य सरकार द्वारा गठित पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर न्यास के सदस्य व मंदिर के महंत कौशल किशोर दास एवं नगर स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर के महंत विनोद दास ने बताया कि इस बार श्रीराम महोत्सव भव्य रूप से मनाई जाएगी।जानकी मंदिर में भगवान भगवान के तिलक व विवाह उत्सव की तैयारियां बेहद खास होगी।इस ऐतिहासिक आयोजन में परंपरा व आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा।इसे लेकर अन्य मंदिरों में बैठ...