गाजीपुर, अप्रैल 6 -- सेवराई। क्षेत्र के अमौरा गांव स्थित काली माई मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय राम कथा का शनिवार को समापन हुआ। भगवान राम की कथा सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। अंतिम दिन काशी के आचार्य डॉक्टर बृजेश मणि पांडे ने मंदिर परिसर में आरती की और प्रसाद वितरण किया। नवरात्रि के दौरान इस आयोजन को लेकर गांव के लोग आपस में सहयोग करते हैं। रामनवमी के दिन काली माई मंदिर के पास विशाल मेला भी आयोजित किया जाता है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनता है। इस अवसर पर ललित तिवारी, रोहित सिंह, पवन सिंह, हिमांशु सिंह, अमरजीत सिंह, विवेक सिंह, मनीष सिंह, ओमजी सिंह, अमरेंद्र सिंह, रविशंकर सिंह, पिंटू सिंह, विनय कुमार सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...