बस्ती, मई 29 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड गौर के पावन श्रीराम साईंधाम मंदिर अगया बुजुर्ग में जेठ के तीसरे मंगलवार को हनुमान चालीसा और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भंडारा देर रात चलता ररहा। इस दौरान कई गांवों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जेठ के पावन माह में श्रीराम साईं धाम मंदिर अगया बुजुर्ग में मंगलवार की सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। देखते ही देखते पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भर गया। यजमान बभनान निवासी गौरव सिंह व उनके छोटे भाई वैभव सिंह रहे। मंदिर ट्रस्टी के सदस्य राजेश सिंह ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक और हनुमान बाहुक का पाठ किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे भक्तों ने छककर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ललित सिंह, प्रमोद, रुचि, रीना सिंह, राजीव, संजीव, चमन, राजेश, निर्भ...