दरभंगा, नवम्बर 25 -- कमतौल। विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल अहिल्यास्थान में मंगलवार को धूमधाम के साथ श्रीसीताराम विवाहोत्सव का आयोजन होगा। दिन में प्रभु श्रीराम सहित चारों भाइयों की झांकी के साथ बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। देर शाम विवाहोत्सव की रस्म अदायगी होगी। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। सोमवार को अहिल्या गहबर की पुजारन अवंतिका मिश्रा, पुजारी कामेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में मटकोर की रस्म निभाई गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...