चंदौली, दिसम्बर 31 -- पीडीडीयू नगर। शहर के नगर पालिका कार्यालय के समीप भारूका भवन में बीते मंगलवार की देर शाम श्रीराम सत्संग मंडल ने सुंदरकांड सामूहिक पाठ का आयोजन किया। सुंदरकांड के समापन पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार जायसवाल उर्फ महादेव की ओर से उपस्थित लोगों के बीच ठंड को देखते हुए मफलर तथा गर्म टोपी का वितरण किया गया। उन्होंने कहा इस संस्था के सदस्यों की निष्ठा को देखकर इतना अभिभूत हूं कि आपलोग नियमित प्रत्येक मंगलवार को चाहे कोई भी मौसम हो नियमित भाग लेते रहे। इसमें राजकुमार गुप्ता,वसंत भारुका, रतन केशरी,अशोक सिद्धार्थ, कमलेश तिवारी, विजय गुप्ता, चंद्रप्रकाश, भरत अग्रहरि, विजय विश्वास, लल्लन सिंह, संतू यादव, रंजन शाह, विनोद श्रीवास्तव,अंशुल पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...