काशीपुर, जुलाई 4 -- काशीपुर। श्री राम संस्थान के विद्यार्थियों का बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा है। कुमाऊं विवि ने बीएड प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जिसमें श्रीराम संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। जहां प्रथम स्थान पूजा 81.43 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पूजा अधिकारी 77.14 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर प्रतिभा रावत तथा अभिलाषा राणा 76.86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो.योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाहा, विभागाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं समस्त प्रवक्ताओं ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

हिंदी हिन्दु...