काशीपुर, जून 27 -- काशीपुर। रामनगर रोड स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा प्रियंका का टीसीएस कंपनी में चयन हुआ है। प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय श्रीराम संस्थान में मिले मजबूत फंडामेंटल्स और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को दिया। कहा कि उनकी यह उपलब्धि संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली उत्कृष्ट शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का परिणाम है। प्रियंका को हमेशा संस्थान से जुडे रहने व जूनियर्स की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो.योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाह, बीसीए विभागाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने उसे बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...