मथुरा, सितम्बर 23 -- ब्रह्माणपुरी स्थित सत्संग भवन में श्रीराम कृष्ण संकीर्तन मंडल की एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में मंडल के वार्षिक चुनाव पर विचार विमर्ष कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारणी में सर्वसम्मति से सुभाष चन्द बजाज को संयोजक, शरद खंडेलवाल अध्यक्ष, कन्हैयालाल पालीवाल पूर्व की तरह मंत्री बने। शिवहरी गर्ग भगत कोषाध्यक्ष, डॉ. बलराम उपाध्यक्ष, हितेश अगरारिया उपमंत्री, हरिमोहन सहमंत्री, महेंद्र अरोड़ा निरीक्षक, अनिल कुमार पंजाबी को व्यवस्थापक का दायित्व सौपा गया। बैठक में राजेंद्र पालीवाल, हरिओम अग्रवाल, लखपत, रमेश चंद विशंभरिया, नवल किशोर, दाऊ दयाल, राजेन्द्र गुप्ता, हरीमोहन, दिनेश गुप्ता, राहुल पालीवाल मौजूद रहे। बैठक में पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सनातन धर्म ध्वजा को अखंड रखने व सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए स...