बदायूं, जून 27 -- बिसौली, संवाददाता। शिव शक्ति धाम लक्ष्मी नारायण मंदिर हतसा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथाव्यास अंबिका देवी ने श्रद्धालुओं को समुद्र मंथन, बलि-वामन कथा, सूर्य वंश का वर्णन, श्रीराम कथा, चंद्र वंश की वंशावली, तथा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की प्रेरणादायक कथाएं सुनाई। कथावाचक अंबिका देवी ने कथा सुनाते समय इन पौराणिक प्रसंगों के माध्यम से धर्म, मर्यादा, दान, भक्ति और आदर्श जीवन मूल्यों का संदेश दिया। उन्होंने समुद्र मंथन में छिपे अध्यात्म, वामन अवतार की करुणा, श्रीराम के आदर्श चरित्र और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को अत्यंत भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस मौके कथा आयोजन में देवेंद्र पाराशरी, गायत्री पाराशरी, शिवहरी, विजय कृष्ण पाराशरी, हरी ओम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी ...