मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर में कथा वाचक गोबिंद बृजवासी ने पुत्रष्टि यज्ञ करके श्री हरि को प्रसन्न कर विष्णु अवतार के रूप में राजा दशरथ के घर श्री राम के जन्म लेने की कथा विस्तार से सुनाई। सोमवार को कथा में कथा वाचक ने द्वापर युग में श्री कृष्ण जन्म के बारे में विस्तार से बताया कि जब पृथ्वी पर अन्याय बढ़ गया। कंस ने अपनी बहन बहनोई को कारागार में बंद कर दिया। तब श्री हरि ने मथुरा में देवकी वासुदेव के पुत्र श्री कृष्ण रूप में कारागार में जन्म लिया। वासुदेव जी रात्रि में श्री कृष्ण को गोकुल छोड़कर आए श्री कृष्ण जन्म की कथा से भक्तजन भाव विभोर होकर खुशियां मनाने लगे और बधाईयां गाने लगे कथा पंडाल में जय जय कार होने लगे। आज के यजमान सुनील त्यागी नूतन त्यागी रहे। हरीश गोयल, ललित अग्रवाल, पं. हंसराज ...