वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीराम विवाह पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में संकटमोचन मंदिर में गुरुवार को दो दिवसीय भजन सम्मेलन शुरू हुआ। काशी के ख्यात कलाकारों ने हनुमान लला के चरणों मे भजनांजलि अर्पित की। सबसे पहले वाराणसी की डॉ.संगीता पंडित ने बजरंगबली के दरबार में भजन गंगा प्रवाहित की। उन्होंने श्रीराम स्तुति से शुरुआत की। 'झूलत हिंडोल सखी सिया सुकुमारी', 'साधो रचना राम बनाई', 'राम का गुणगान करिए' आदि सुमधुर प्रस्तुतियां दी। इसके बाद डॉ.विजय कपूर मंचासीन हुए। उन्होंने 'राम को देखकर श्रीजनक नंदनी', 'मिथिला का कण-कण खिला, जमाई राजा राम मिला', 'मंगल आजु जनकपुर अति मन भावन हे', 'जेहने किशोरी मोटी ओहनी विभोर हे' आदि भजनों का भावपूर्ण गायन किया। ख्यात गायक पं.देवाशीष डे के भजन गायन से प्रथम संध्या को विराम दिया गया। संगत कला...