सोनभद्र, फरवरी 11 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के श्रीहरि शंकर मंदिर असनहर में चल रही 9 दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन श्रीराम और सीता विवाह का प्रसंग सुन भक्तजन भाव विभोर हो गए। कथा स्थल पर राम विवाह की सजीव झांकी भी सजाई गई, जो श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी। श्रद्धालुओं ने भगवान राम और सीता सहित चारों भाई के झांकी का पूजन किया। अयोध्या से आए अन्तर्राष्ट्रीय कथा व्यास देवेन्द्र महराज जी ने कहा कि सीता व श्रीराम का विवाह भक्ति और भगवान का मिलन है। यदि सीता भक्ति हैं तो श्रीराम भगवान। उन्होंने विवाह का बड़े ही मनमोहक अंदाज में कथा का वाचन करते हुए विवाह गीत की प्रस्तुति भी दी। कथा के दौरान धनुष यज्ञ पर विस्तार से कथा सुनाई। उन्होंने बताया जब भगवान श्रीराम के हाथों से धनुष टूटा तो किसी ने धनुष से पूछा कि सीता-राम के विवाह में सभी खुश...