कौशाम्बी, मार्च 7 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के दारानगर में संगीतमय श्रीराम कथा चल रही है। चौथे दिन वृंदावनधाम से पधारे कथावाचक स्वामी पुंडरी काक्षाचार्य वेदांती ने सीताराम विवाह व भगवान परशुराम की कथा भक्तों को सुनाया। चौथे दिन कथा सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। कथावाचक ने भक्तों को बताया कि भगवान श्रीराम ने शिव धनुष को जैसे ही तोड़ा पूरा पंडाल सीताराम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। वहां मौजूद देश-देश के राजा हतप्रभ रहे गए और पूरा प्रांगण भक्ति भाव से सराबोर हो गया। कथा स्थल पर श्रोतागण खड़े होकर नाचने-गाने लगे। कथा वाचक ने कहा कि सीता स्वयंवर में शामिल हुए राजाओं महाराजाओं के असफल होने के उपरांत जैसे ही भगवान श्रीरामचंद्र ने धनुष तोड़ा उसकी टंकार तीनों लोक में सुनाई दी। शिव धनुष टूटने की टंकार सुनकर तपस्यारत भगवान परशुराम ...