अयोध्या, अप्रैल 21 -- अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। श्रीराम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास दिल्ली का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को कारसेवकपुरम में अयोध्याजी में संपन्न हो गया। रविवार की सुबह कारसेवकपुरम से नयाघाट सरयू नदी तक एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। डाक्टर राम अवतार के नेतृत्व में भारत के लगभग सभी प्रांतो से 150 से अधिक क्षेत्रीय समितियों के कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्वजों को साक्षी रखकर 290 राम वनगमन तीर्थों की रक्षा , विकास और प्रचार प्रसार का संकल्प लिया। इस्लामिक ही नहीं यूरोपीय देशों में भी रामलक्ष्मण व हनुमान के चित्र मिले इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली से आये भारतीय आयकर विभाग के प्रधान महानिदेशक नासिर अली ने विश्व व्यापी राम विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए कह...