बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हढ़ियाकोल में चल रहे निस्वार्थ सेवा के महाकुम्भ में 1990 से निरन्तर आ रहे रोहतक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय (हरियाणा) के डॉ. रमेश हुड्डा, डॉ. उम्मेद सिंह खत्री ने मरीजों की ओपीडी का काम सम्भाल लिया है। डॉ. रमेश हुड्डा ने आज बड़ी संख्या में मरीजों की ओपीडी किया तथा आपरेशन होने लायक मरीजों को भर्ती किया। इस अवसर पर एशिया के बड़े नेत्र सर्जन डॉ. जैकब प्रभाकर जालंधर (पंजाब) की टीम ने बड़ी संख्या में आपरेशन किये। डॉ. जैकब प्रभाकर की टीम में डॉ. अन्शु खत्री नेत्र सर्जन, डॉ. साक्षी खत्री नेत्र सर्जन ऋषिकेश उत्तराखण्ड भी आपरेशन करने में शामिल रहे। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इन्दिरा गाँधी इन्स्टीट्यूट पैरामैडिकल साइन्स मुन्शीगंज अमेठी उप्र के बीएससी आपट्रोमेट्री (ने...