बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- रामलीला सभा के तत्वावधान में होने वाली रामलीला के लिए रविवार को सुबह नुमाइश मैदान में भूमि पूजन हुआ। सभी पदाधिकारियों ने हवन में आहूति देकर सुख शांति की कामना की। पूजन के साथ ही रामलीला के मंच का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान सभी मिष्ठान वितरित किया गया। रविवार को आयोजित भूमि पूजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल विशिष्ठ अतिथि मनोज शिसौदिया व सांसद प्रतिनिधि अनुज चौहान रहे। उन्होंने हवन में आहूति दी। कैलाश पंडित ने विधि विधान के साथ पूजन करवाया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि बुलंदशहर की राललीला का इतिहास काफी पुराना है। श्रीरामलीला सभा द्वारा काफी वर्षों से मनमोहक रामलीला की प्रस्तुति कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रभु श्रीराम की लीला का जिले में भव्य आयोजना होगा। दूर-दराज के कला...