रुडकी, अगस्त 16 -- रामनगर में 62वें रामलीला महोत्सव से पूर्व श्री सनातन धर्म सभा की ओर से शनिवार को हनुमान ध्वज यात्रा निकाल कर ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही समिति ने रामलीला की तैयारियों को लेकर चर्चा की। जन्माष्टमी के अवसर पर रामनगर स्थित राममंदिर में पंडित कैलाश शास्त्री ने पूजन किया। इसके बाद हनुमान ध्वज शोभायात्रा निकाली गई। जो रामलीला मैदान पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालु ढोल की धुन पर नाचते गाते चले। रामलीला स्थल पर पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया। सभा के अध्यक्ष रामजी भटेजा ने कहा कि सभा द्वारा हनुमान जी का ध्वज स्थापित कर रामलीला के 62वें महोत्सव का शंखनाद किया गया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभा का उद्देश्य है कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो और अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से अवगत करवाएं। इस अवसर पर मंदिर...