रांची, सितम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री रामलला पूजा समिति के जिला स्कूल परिसर में बने पंडाल परिसर में 24 सितम्बर की शाम छह बजे से डांडिया नाइट व खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु के भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कोलकाता के गायक प्रकाश मिश्रा और रांची के पवन शर्मा भजन संध्या में मां के दरबार में भजनों की लड़ियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झुमाएंगे। कार्यक्रम संयोजक भाविन राठौर व कमलेश शर्मा ने बताया श्री श्याम बाबा के दरबार में ज्योत प्रज्वलित किए जाने के बाद भजन और इसके साथ ही डांडिया उत्सव शुरू होगा। जो रात दस बजे तक चलेगा। श्री राम लला पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी और सचिव कुणाल आजमानी ने बताया कि भजन संध्या सह डांडिया नाइट में सहूलियत को लेकर पास के जरिए प्रवेश की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि समिति में पास उपलब्ध ह...