रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- गदरपुर। शिव मंदिर रामलीला कमेटी में रामलीला के दौरान कई महत्वपूर्ण दृश्यों का मंचन किया गया। श्रीराम-लक्ष्मण और सीता को केवट ने सरयू पार कराई। श्रीराम का अभिनय शुभम गगनेजा, लक्ष्मण का यश कालड़ा और सीता का वंश गुप्ता, केवट का मुकेश चावला ने किया। भरत की भूमिका प्रियांशु गुप्ता, शत्रुघ्न की हनु कश्यप और माता कैकेयी की भूमिका ध्रुव चावला ने निभाई। निषाद राज का अभिनय मुकेश चावला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव मंदिर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा ने जनता का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...