हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- मौदहा, संवाददाता। भरत मिलाप महोत्सव आयोजन समिति मौदहा द्वारा भरत मिलाप महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत देवी देवताओं की अनेक झांकियां के साथ कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के गुडाही बाजार से शुरू होकर नेशनल चौराहा, थाना चौराहा, मलिकुआ चौराहा, तहसील रोड, वंश नाला, बड़ी देवी मंदिर होते हुए जय श्रीराम के उद्घोष के साथ रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के पश्चात भरत मिलाप का कार्यक्रम तथा श्रीराम का राज्याभिषेक रामलीला मैदान में हुआ। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ.मदन गोपाल दास महाराज चित्रकूट धाम रहे। महोत्सव में राम, हनुमान, विभीषण की झांकी तथा राम दरबार रथ आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का रथ भी शामिल किया गया। कार्यक्रम ...