बलिया, अक्टूबर 8 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। छोटी काशी के नाम से मशहूर रसड़ा की ऐतिहासिक रामलीला मंगलवार की रात में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न हो गई। कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। रामलीला कमेटी की ओर से परिवहन मंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान कस्बा के ब्रह्मस्थान स्थित अयोध्या मंच पर विराजमान राम, जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्नन, हनुमान व राम दरबार के नयनाभिराम झांकी के दर्शन के लिए मंगलवार की रात आठ बजे से बुधवार की सुबह छह बजे तक महिलाएं, पुरुष और बच्चों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति भी हुई। रामलीला कमेटी व दुर्गा पूजा समितियों की ओर से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आकर्षक लाग व मनमोहक झांकियां निकाली गई। इसमें भारत माता की झांकी समेत अन्य मनमोहक झांकियां द...