फतेहपुर, सितम्बर 15 -- फतेहपुर। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले श्रीराम राज्याभिषेक मंडल के तीन प्रमुख पदों पर चुनाव कराए जाने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई। साथ ही सभी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया। जिनकी देखरेख में चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी ने कहा कि श्रीराम राज्याभिषेक मंडल की कमेटी का चुनाव 21 सितंबर को होगा। जिसके पूर्व नामांकन की प्रक्रिया पीलू तले स्थित कार्यालय में संपन्न कराई जाएगी। कहा कि चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए तीन सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। जिसमें पिंटू बाजपेई, राजीव पोरवाल सहित अरूण जायसवाल को नामित किया गया है। संयोजक विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव ...