मऊ, जनवरी 30 -- मऊ। नगर क्षेत्र के कृष्णा मंदिर के प्रांगण में चल रहे साप्ताहिक श्रीराम कथा के दौरान प्रवचन करते हुए कथावाचक मनोहर लाल शास्त्री ने कहा कि श्रीराम रस का स्वाद प्राप्त हो जाने मात्र से ही मनुष्य के सभी कष्ट और दु:ख दूर हो जाते हैं। श्री राम चरित मानस की प्रत्येक चौपाई जीवन में सहजता सरलता नम्रता तथा सरसता लाती हैं। मानस के प्रत्येक चरित्र मनुष्य के लिए अनुकरणीय तथा स्मरणीय है। कथावाचक ने कहा कि कलयुग में श्रीराम के नाम का आधार लेकर ही भव सागर से पार पाया जा सकता है। कथा वाचक ने श्रीराम लला के साथ साथ चारों भाइयों के बाल रूप का मनमोहक रूप से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि परमात्मा अपनी सभी शक्तियों के साथ ही पृथ्वी पर जनमानस के उद्धार के लिए अवतरित होते है। इस अवसर पर श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी विवेकानंद नागराज, राम...