मऊ, फरवरी 26 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के कुतुबपुर धनेवा में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ, पार्थिव रुद्राभिषेक और रासलीला का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे बाजे और हाथी घोड़ों के साथ निकली कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने सिर पर कलश उठाया। इस दौरान लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण शिवमय और राममय हो गया था। कलश यात्रा महायज्ञ स्थल कुतुबपुर धनेवा से प्रारंभ होकर बहादुरपुर ब्रह्म बाबा स्थान पर सरयू नदी के तट पर पहुंची। यहां नदी का पवित्र जल विद्वतजनों के मंत्रोच्चार के बीच भरा गया। कलश में जल लेकर श्रद्धालु हसनपुर, चन्दापर होते हुए महायज्ञ स्थल पर पहुंचे। इस बीच कलश यात्रा में शामिल हाथी घोड़े के साथ ही लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था। यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थ...