बस्ती, नवम्बर 25 -- मखौड़ाधाम। मखौड़ाधाम स्थित द्विकलश श्रीराम मंदिर में मंगलवार से श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ होगा। सात दिवसीय महायज्ञ तथा श्रीराम कथा में अयोध्याधाम, चित्रकूट और वृंदावन से संत आएंगे। व्यवस्थापक शिवकुमार दास ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे महिलाएं तथा युवतियां पीत वस्त्रधारण कर सिर पर कलश रखकर मनोरमा तट से जल भर यज्ञ स्थल पहुंचेगी। बुधवार को मंडप प्रवेश, वेदी पूजन और अग्नि आह्वान होगा। शाम को अयोध्याधाम से पधारे कथा व्यास केशवदास श्रीराम कथा कहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...